पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. राजिम नवापारा नगर के युवा कृष्णकुमार सैनी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए राजिम से डोंगरगढ़ की पदयात्रा पर निकले हैं. उनकी पदयात्रा राजिम महामाया मंदिर से पूजा-अर्चना कर रविवार दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुई, जो सोमवार को डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर द्वार पर सम्पन्न होगी.

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. सैनी की इस मुहिम की सफलता की शुभकामनाएं देने पूर्व भाजपा विधयाक संतोष उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज एक ही मंच पर नजर आए. किसान नेता तेजराम विद्रोही ने सैनी का हौसला अफजाई करने यात्रा की शुरुआत में उनके साथ चले.

प्रदेश की खुशहाली के लिए यात्रा

इस संबंध में सैनी ने कहा कि, उनकी पदयात्रा का मकसद देश के उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना है जिनके बलिदान और त्याग की बदौलत भारत ने आजादी हासिल की है. आज देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. उन्होंने कहा कि, आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. देश का हर नागरिक उनके योगदान का हमेशा ऋणी रहेगा. उन्ही की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. छत्तीसगढ़ और हमारा देश हमेशा प्रगतिपथ पर अग्रसर रहे. इसकी सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए वे पदयात्रा पर निकले हैं.

24 घंटे में 140 किमी, बनेगा नया रिकार्ड
सैनी की यह पदयात्रा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो सकती है. 24 घंटे चलने का इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड असम की अंजली दास के नाम पर दर्ज है. अंजली ने 18 घंटे 25 मिनट 6 सैकेंड में 100.16 किमी की दूरी तय कर यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. उन्होंने यह रिकॉर्ड हाल ही में 9-10 अप्रैल 2022 को सिंगरा मिनी स्टेडियम में बनाया है. जिसे 27 मई को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है. सैनी ने 24 घण्टे में 140 किमी की पदयात्रा करने का लक्ष्य रखे हुए हैं, सफल हुए तो अंजली से अधिक दूरी तय करने का रिकार्ड तोड़ कर नए रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो सकता है.