अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले को विकास के साथ ही स्वच्छता में भी अग्रणी बनाने कलेक्टर चंदन कुमार ने एक नई पहल की है. इस दिशा में न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र और गृहणी स्वयंसेवी संस्था के साथ प्लास्टिक खरीदने को लेकर एक अनुबंध हुआ है.

कंपनी संस्था के माध्यम से वेस्ट प्लास्टिक को खरीद उसे अपने यहाँ उपयोग करेगी. इससे जिला प्लास्टिक मुक्त बनेगा, साथ ही जो इधर-उधर प्लास्टिक पालीथीन के माध्यम से गंदगी फैली रहती है, वह कम होगी.

कलेक्टर चंदन कुमार ने आज कंपनी और गृहणी स्वयंसेवी संस्था के बीच हुए अनुबंध की कापी संस्था को सौंपने के साथ हरी झंडी दिखाकर प्लास्टिक पालीथीन से भरी गाड़ी को रवाना किया.

इस अवसर पर न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र के कलस्टर हेड राजू रामचंद्रन, धनंजय सिंह, गृहणी स्वयंसेवी संस्था की संचालिका रूपा श्रीवास्तव, नगरपालिका अधिकारी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें –